अवर्गीकृत
महाराष्ट्र विधानसभा में ठाकरे सरकार का आज दो बजे होगा फ्लोर टेस्ट, पढे पूरी खबर
महाराष्ट्र विधानसभा में ठाकरे सरकार का आज दो बजे होगा फ्लोर टेस्ट, पढे पूरी खबर

मुंबई I उद्धव ठाकरे सरकार का पहला इम्तिहान आज होगा. दरअसल, आज यानी शनिवार को महाराष्ट्र की विधानसभा में दोपहर दो बजे शक्ति परीक्षण होना है. शिवसेना का दावा है कि उसके पास 170 विधायकों का समर्थन है और सदन में वो आसानी से बहुमत साबित कर देगी.
बता दें कि महाराष्ट्र में नई सरकार के पास 3 दिसंबर तक अपना बहुमत सिद्ध करने का समय है. हालांकि, यह स्पष्ट हो गया है कि शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस वाली सत्तारूढ़ ‘महा विकास अघाड़ी’ शनिवार को ही सदन के पटल पर अपना बहुमत सिद्ध करने की कोशिश करेगी.
‘महा विकास अघाड़ी’ ने अपने पास 170 विधायकों का समर्थन होने की बात कही है और इसके नेताओं का कहना है कि वह इसे शक्ति परीक्षण (फ्लोर टेस्ट) में पास कराने में पूर्ण रूप से सक्षम हैं.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता दिलीप वाल्से-पाटिल महाराष्ट्र विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष (प्रो-टेम स्पीकर) होंगे. अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी और कहा कि दिलीप वाल्से शनिवार को बुलाए गए सदन के विशेष सत्र की अध्यक्षता करेंगे.
बता दें कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 26 नवंबर को भी 287 नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के लिए एक वरिष्ठ भाजपा विधायक को प्रो-टेम स्पीकर नियुक्त किया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार, यह प्रक्रिया आराम से पूरी हुई थी.
बहुमत के लिए 145 की संख्या की जरूरत
महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं. ऐसे में बहुमत के लिए 145 विधायकों का पक्ष में होना जरूरी है. बता दें कि शिवसेना के पास 56 विधायक, एनसीपी के पास 54 और कांग्रेस के पास 44 विधायक हैं. सभी विधायकों की संख्या को मिला दिया जाए तो कुल 154 होते हैं, यानी बहुमत से 9 ज्यादा. हालांकि शिवसेना दावा कर रही है कि बहुमत के आंकड़े से वो कहीं ज्यादा है.