
पाकुड़। जिला टास्क फोर्स की टीम ने पाकुड़िया प्रखंड स्थित खकसा, मटियाचुआं, अंगरगाड़िया व राधानगर में छापेमारी कर करीब एक दर्जन क्रशर सील कर दिया। सील सभी क्रशर नियम विरुद्ध संचालित हो रहे थे। शुक्रवार को एसडीओ हरिवंश पंडित के नेतृत्व में जिला टास्क फोर्स की टीम ने कार्रवाई की। टीम में एसडीओ हरिवंश पंडित, डीएमओ प्रदीप कुमार साहा, खान निरीक्षक पिंटू कुमार, सीओ किरण डांग, अंचल निरीक्षक सुभाष यादव, एसआई सतीश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।