
बोरियो: प्रखंड के मोतीपहाड़ी पंचायत के करमभीट्टा गांव के ग्रामीणों ने रविवार को खराब बिजली ट्रांसफार्मर लगाने के आरोप में ग्राम प्रधान मैसा पहाड़िया के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप था कि एक कंपनी के संवेदक ने करमभीट्टा गांव में घटिया बिजली का तार, पोल के साथ खराब बिजली का ट्रांसफार्मर लगाने के कारण गांव में बिजली नहीं जल रही है। ग्रामीण गुहिया पहाड़िया, धर्मा पहाड़िया, बुधवा पहाड़िया, सुकरा पहाड़िया,मंगला पहाड़िया, धर्मी पहाड़िन,चांदी पहाड़िन, सुंदरी पहाड़िन आदि ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कई साल से बिजली नहीं थी। विद्युत बोर्ड के कनीय अभियंता सुरजीत उपाध्याय के प्रयास से गांव में बिजली ट्रांसफार्मर लगा, लेकिन दो-चार दिन गांव में बिजली जली, फिर गायब हो गयी। ग्रामीणों ने डीसी से करमभीट्टा गांव में बिजली ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है।