देश
सीबीएसई : 10वीं के विवादित पेपर के प्रश्न निरस्त, छात्रों को मिलेंगे पूरे मार्क्स

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं अंग्रेजी विषय के पेपर को लेकर जारी विवाद के बीच बड़ा फैसला किया है. सीबीएसई ने विवादित प्रश्नों को निरस्त कर दिया है. सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि संबंधित हितधारकों की प्रतिक्रिया और विशेषज्ञों की सिफारिश पर विवादित प्रश्न निरस्त किये जाते हैं. इनकी एवज में छात्रों को पूरे अंक दिये जायेंगे.सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि 11 दिसंबर, 2021 को आयोजित सीबीएसई 10वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा के अंग्रेजी भाषा और साहित्य के पेपर के एक सेट में एक पैसेज यानी गद्यांश के प्रश्न बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार नहीं है. इस पृष्ठभूमि में और हितधारकों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर मामले को विषय विशेषज्ञों की एक समिति के पास भेजा गया था. उनकी सिफारिश के अनुसार, प्रश्न पत्र श्रृंखला जेएसके/1 के गद्यांश संख्या 1 और उससे जुड़े प्रश्नों को छोड़ने का निर्णय लिया गया है. इस पैसेज के लिए सभी संबंधित छात्रों को पूरे अंक दिए जायेंगे. वहीं, एकरूपता और समानता सुनिश्चित करने के लिए, 10वीं कक्षा के अंग्रेजी भाषा और साहित्य के प्रश्न पत्र के सभी सेटों के लिए पैसेज नंबर-1 के लिए सभी छात्रों को पूर्ण अंक भी दिए जायेंगे.कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यह मुद्दा सोमवार को लोकसभा में भी उठाया. उन्होंने इसे केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की गंभीर चूक बताया और सीबीएसई तथा सरकार से इन सवालों को वापस लेने की मांग की थी. इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस मुद्दे को लेकर सरकार पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाया था.