jhakhand
DEOGHAR:मजिस्ट्रेट चेकिंग में 2, 95 ,695 लाख की वसूली
DEOGHAR:मजिस्ट्रेट चेकिंग में 2, 95 ,695 लाख की वसूली

मधुपुर। रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी संजीत कुमार चंद्रा के नेतृत्व में मधुपुर, जसीडीह, चितरंजन, जामताड़ा, विद्यासागर आदि स्टेशनों पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मधुपुर, जसीडीह, चितरंजन में टिकट चेकिंग के दौरान 640 रेल यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया। पकड़े गये लोगों से 2 लाख 95 हजार 695 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावे जसीडीह में भी टिकट जांच अभियान चलाया गया। मौके पर रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी संजीत कुमार चंद्रा ने कहा कि बिना टिकट रेल यात्रा करना गैरकानूनी है। इसको लेकर लगातार विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आमलोगों से अपील की कि यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ही स्टेशन परिसर में प्रवेश करें। कहा कि रेलवे ट्रैक पार ना करें, इससे बड़ी घटना घट सकती है। बिना टिकट यात्रा करना व महिला बोगी में सफर करना गैरकानूनी है। आम जनता व यात्रियों से रेलवे एक्ट के नियम का पालन करने का आग्रह किया है।